सुनील छेत्री के जैसे खिलाड़ी दशक में एक बार आते है: स्टिमक
(जी.एन.एस) ता.07 नई दिल्ली करिश्माई भारतीय फुटबाॅलर सुनील छेत्री को ‘दशक में एक बार’ आने वाला खिलाड़ी बताते हुए कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि अगले पांच वर्षों में वह किसी भी खिलाड़ी को उनकी जगह लेते नहीं देख रहे है। स्टिमक ने कहा कि छेत्री जब संन्यास का फैसला करेंगे तो उनकी कमी को पूरा करने के लिए पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा। स्टिमक ने कहा, ईमानदारी