लखनऊ:बदमाशो ने सिगरेट कारोबार के मैनेजर को गोली मार कर लूटे 21 लाख
लखनऊ। पुलिस से बेखौफ मोटर साईकिल सवार दो बदमाशो ने शनिवार की दोपहर पुलिस को चुनौती देने वााली एक दुस्साहसिक वादरदात को अन्जाम देते हुए वजीरगंज थाना क्षेत्र में खजुआ पुलिस चाौकी से महज 4 सौ मीटर की दूरी पर शास्त्री नगर चैराहे के पास सिगरेट कारोबार के मैनेजर को दो गोलियां मार कर नोटो से भरा बैग लूट लिया और हवा मे गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। पुराने