राजस्थान क्रिकेट में ललित मोदी को बड़ा झटका, रुचिर को हराकर सीपी जोशी बने अध्यक्ष
(जी.एन.एस) ता.02 राजस्थान क्रिकेट संघ के बुहप्रतिक्षित नतीजों की घोषणा शुक्रवार मतगणना के बाद कर दी गई। इन नतीजों में ललित मोदी गुट को झटका देते हुए कांग्रेस के डॉ।सीपी जोशी गुट ने बाजी मारी है। आरसीए एकेडमी में हुई मतगणना के बाद सामने आए नतीजों में अध्यक्ष के साथ कुल 6 पदों में से चार पर जोशी गुट ने कब्जा जमाया है। इससे पहले सोमवार को वोटिंग हुई थी