JACP के मनीष बने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष
(जी.एन.एस) ता. 08 पटना पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार छात्र परिषद(जेएसीपी) को पहली बार बड़ी सफलता मिली है। जेएसीपी के उम्मीदवार मनीष कुमार ने अध्यक्ष पद हासिल किया है। इसके साथ ही एबीवीपी की प्रियंका महासचिव बनीं हैं। सेंट्रल पैनल के 5 पदों में जेएसीपी को 2, एबीवीपी, छात्र राजद व आइसा को 1-1 पद हासिल हुआ। यह चुनाव जेएसीपी ने एआईएसएफ के