लखनऊ:एनबीआरआई में गुलदाउदी-कोलियस पुष्प प्रदर्शनी खत्म
(जीएनएस) लखनऊ। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुलदाउदी व कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का समापन रविवार को हो गया। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में मदन मोहन मालवीय मार्ग निवासी रंजीता अग्रवाल कुल 7 पुरस्कार जीतकर प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि वृन्दावन योजना निवासी मंजू शंकर, लामार्टिनियर ब्वाएज काॅलेज के सत्यनाम, लखनऊ कैंट