ओपन एसैस प्रणाली से बिजली खरीद हुई महंगी
(जी.एन.एस) ता. 09 चंडीगढ़ पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं, जो बिजली वितरण लाइनों को उपयोग करते हुए पावरकॉम के अलावा अन्य स्रोतों से ओपन एसैस प्रणाली के तहत बिजली खरीद करते हैं,वह अब 1.35 रुपए प्रति यूनिट अतिरिक्त सरचार्ज के रूप में पावरकॉम को अदा करने होंगे। पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमीशन ने पावरकॉम की पटीशन पर सुनवाई के बाद ये आदेश जारी किए हैं। पावरकॉम ने दलील दी थी कि