Airtel इसी महीने बन सकती है विदेशी कंपनी
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली भारती टैलीकॉम ने सिंगापुर की सिंगटेल और अन्य विदेशी कंपनियों से 4,900 करोड़ रुपए के निवेश के लिए सरकार से अनुमति मांगी है। इस कदम से देश की सबसे पुरानी निजी क्षेत्र की यह दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एक विदेशी इकाई बन जाएगी। भारती टैलीकॉम भारती एयरटैल की प्रवर्तक कंपनी है। बता दें कि गौरतलब है कि जियो से मुकाबले और समायोजित सकल राजस्व (AGR)