पुणे: एयरपोर्ट से 2 किलो गोल्ड पेस्ट की तस्करी की कोशिश में एक शख्स गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 09 पुणे पुणे के कस्टम अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जो पुणे एयरपोर्ट से 2 किलो गोल्ड पेस्ट की तस्करी की कोशिश कर रहा था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान जुहैर जाहिद पेनकर के रूप में हुई है जो रायगढ़ जिले म्हासला का रहने वाला है। पेनकर ने अपनी जींस की इनर वेस्ट लाइनिंग और अंडरवेयर में गोल्ड को छिपाया हुआ था।