हिमाचल की यह बेटी न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर बनी सिविल जज
(जी.एन.एस) ता. 09 आनी जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं। इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है निरमंड क्षेत्र के अरसू गांव की श्रुति बंसल ने। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड तहसील के अरसु गांव की बेटी श्रुति बंसल ने हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करके सिविल जज बनने का गौरव हासिल किया है। 29 नवम्बर 1989