भगोड़े माल्या पर शिकंजा कसने फिर लंदन कोर्ट पहुंचे भारतीय बैंक
(जी.एन.एस) ता.11 लंदन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में भारतीय सरकारी बैंकों के एक समूह ने शराब कारोबारी विजय माल्या के केस में ब्रिटेन के हाई कोर्ट का दरवाजा फिर से खटखटाया है। बैंकों ने माल्या के तकरीबन 1.145 अरब पाउंड का कर्ज न चुकाने के आरोप में दिवालिया घोषित करने का आदेश देने की एक बार फिर अपील की है। लंदन में हाई कोर्ट की दिवाला शाखा में