सीतापुर:खेत में ना जलाएं फसलों के अवशेष –एस डी एम
विकास क्षेत्र रामपुर मथुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरिका में उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार झा ने ग्रामीणों के साथ खुला बैठक की जिसमें पराली ना जलाएं, जमीन में मिलाएं गन्ने की सूखी पत्ती धान का अवशेष कूड़ा पत्ती आदि जलाना दंडनीय अपराध है आदि पर विस्तृत चर्चा की बताया की प्रायः ऐसा देखने में आ रहा है कि कुछ किसान भाई अपने खेतों में फसल अवशेष के रूप में पराली,