शाहजहांपुर:पराली व कृषि अपषिष्ट जैसे गन्ने की सूखी पत्ती या फसलों के डंठल इत्यदि न जलायें-जिलाधिकारी
शाहजहांपुर/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा तथा मुख्य विकास अधिकारी ने पराली एवं कृषि अपषिष्ट प्रबन्धन के विषय में संयुक्त रूप से प्रेस काॅफ्रेंस विकास भवन सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे की गयी। जिसमें प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि पराली व कृषि अपषिष्ट जैसे गन्ने की सूखी पत्ती या फसलों के डंठल इत्यदि न जलायें।