लखनऊ:राज्यकर्मियों ने रिक्त पदों को भरने के लिये दिया धरना
(जीएनएस) लखनऊ। रिक्त पदों पर नियमित भर्तियां किये जाने और पुरानी पेंशन बहाल करने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन(इप्सेफ) के आह्वान पर गुरुवार को जीपीओ पार्क में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के घटक संगठनों ने धरना दिया। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। धरने में बड़ी संख्या में चिकित्सा, वन, निगम, स्थानीय निकाय सबंधित अन्य कई विभागों के राज्य कर्मचारी मौजूद रहे।