सांबा में ढेर हुए घुसपैठिया का शव पाक रेंजरों ने लेने से किया इनकार
(जी.एन.एस) ता. 14 सांबा जम्मू संभाग के सांबा सेक्टर के मंगूचक इलाके में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर आए एक पाकिस्तानी को मार गिराया। मध्यरात्रि को पाकिस्तानी की ओर से मंगूचक पोस्ट के सामने से एक घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र की ओर आ रहा था। बीएसएफ की 143वीं वाहिनी के जवानों ने उसे पहले ललकारा, लेकिन जब वह तब भी नहीं रुका तो उसे वहीं