मंडलायुक्त ने श्रीनगर शहर का किया दौरा, बर्फ निवासी के काम की समीक्षा की
(जी.एन.एस) ता. 14 श्रीनगर मंडलायुक्त कश्मीर बशीर अहमद खान ने अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा के अलावा बर्फ निकासी कार्यों का निरीक्षण करने के लिए आज श्रीनगर शहर का व्यापक दौरा किया। मंडलायुक्त ने दौरे के दौरान जहांगीर चौक, बडशाह चौक, एम.ए.रोड, टी.आर.सी. क्रॉसिंग, चर्च लेन, सोनवार, शीरवानी रोड, पोलो व्यू, रीगल चौक, लाल चौक, अमीरा कदल, हरि सिंह स्ट्रीट, अन्य क्षेत्र में बर्फ निकासी का कार्य व अन्य आवश्यक