एयरपोर्ट पर पति संग स्टनिंग लुक में नजर आई सोनम कपूर
(जी.एन.एस) ता.15 मुंबई बी-टाउन का क्यूट कपल सोनम कपूर और आनंद अहूजा को बीती शाम मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान कपल में जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिली। लुक की बात करें तो सोनम इस दौरान ब्लैक कलर की पोलका डाॅट आउटफिट में स्टनिंग दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स, मेहरून लिपस्टिक और शेड्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। वहीं आनंद ब्लू स्वेट शर्ट और ब्लैक