मैं कितना बोलता हूं, पर घर में तो मेरी बीवी ही बोलती है-नवजोत सिंह सिद्धू
(जी.एन.एस) ता. 10 चंडीगढ़ सिद्धू जी बस एक सेल्फी…। एक ऑटोग्राफ भी…। इसी तरह की लगभग 300 गुजारिश। सिद्धू भी एक पल के लिए हैरान हो गए। वह भी सोच में पड़ गए कि एक-एक के साथ सेल्फी खिचवाऊं या मौका देखकर निकल जाऊं। पंजाब कला भवन-16 में पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 17वें अंतरराष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन के उद्घाटन के लिए पहुंचे। इस दौरान 300 कवयित्री उन्हें सुनने