सोनभद्र : नाली में फंस ट्रक रेलवे ट्रैक पर झुका, बाधित रहा यातायात
सोनभद्र : बीजपुर-बैढ़न मार्ग पर रेलवे लाइन के किनारे कोयला ढोने वाला ट्रक सड़क की पटरी से उतर कर नाली में फंस कर रेलवे लाइन की ओर झुक गया। जिसके कारण कोयला ढोने वाली मालगाड़यों का परिचालन रोकना पड़ा। तीन घण्टे बाद में ट्रक को वहां से हटा कर रेलवे ट्रैक पर परिचालन शुरू कराया गया। ट्रक चुनार से दुद्दीचुआ कोयला लेने जा रहा था। बलसोता पुलिस चौकी के पास हुए