क्रिसमस और नए साल पर चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें
(जी.एन.एस) ता. 18 फिरोजपुर उत्तर रेलवे ने कटड़ा, बनारस, आनंद विहार तथा दिल्ली वासियों को क्रिसमस तथा नए साल का तोहफा देते हुए इन चारों शहरों के बीच अप व डाऊन की 6 स्पैशल ट्रेनें चलाने के लिए मोहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक दोनों शहरों के बीच अप व डाऊन की गाड़ी संख्या (04612/04611) 22 दिसम्बर से 14 जनवरी तक चलाई जाएगी जोकि कटड़ा रेलवे स्टेशन से रविवार