भारत सरकार ने NRI को तोहफा देते हुए OCR कार्ड की गाइडलाइन में दी ढील
(जी.एन.एस) ता. 19 नई दिल्ही भारत सरकार ने अप्रवासी भारतीयों को तोहफा देते हुए ओसीआई (ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया) कार्ड रखने वालों के लिए गाइडलाइन में ढील दी है। ओसीआई कार्ड रखने वालों के लिए साल 2005 से लागू गाइडलाइन को अब सरकार जून 2020 तक लागू नहीं करेगी। भारत की नागरिकता रखने वाले विदेशियों के लिए 20 साल की आयु तक हर बार नया पासपोर्ट लेने पर ओसीआई (ओवरसीज