पंजाब में सफेद सोना ‘कपास’ की रिकार्ड पैदावार
(जी.एन.एस) ता. 20 चंडीगढ़/जालंधर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने रा’य के मालवा क्षेत्र के किसानों द्वारा कपास (सफेद सोना) की रिकार्ड पैदावार करने पर उन्हें बधाई देते हुए कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह अगले खरीफ मौसम में कपास उत्पादकों को अग्रिम सहायता व समर्थन दें। चालू मौसम में कपास की पैदावार 18.20 लाख गांठ हुई है जबकि पिछले साल यह 12.23 लाख गांठ थी। प्रति