लखनऊ:प्रदेश में सीएए पर 879 गिरफ्तार, टीएमसी नेताओं को लखनऊ आने की इजाजत नहीं- डीजीपी
( जीएनएस) लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हिंसा देखी जा रही है। पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल है। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि अब तक 879 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पूरे प्रदेश में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पीएसई और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।