मुझ पर अपने लुक को बदलने का दबाव था : रेचल ब्रोसनाहन
(जी.एन.एस) ता.23 न्यूयॉर्क ‘द मार्वलस मिसेज मैसेल’ स्टार अभिनेत्री रचेल ब्रोसनाहन का कहना है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें अपने लुक पर काम करने की सलाह दी गई थी। उनसे कहा गया था कि अगर वह हॉलीवुड में अच्छे किरदारों पर काम करना चाहती हैं तो उन्हें अपना लुक बदलना पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, हिट कॉमेडी वेब सीरीज ‘द मार्वलस मिसेज मैसेल’ के तीसरे सीजन का प्रचार