सरयू-यमुना एक्सप्रैस मामला: रेलवे हैडक्वार्टर कमेटी ने 8 घंटे तक की पूछताछ
(जी.एन.एस) ता.24 जालंधर दिसम्बर की रात करतारपुर रेलवे स्टेशन पर सरयू-यमुना एक्सप्रैस के एस-1, एस-2 और एस-3 कोच में आग लगने के मामले में नॉर्दर्न रेलवे के जी.एम. टी.पी. सिंह द्वारा गठित की गई उज्जस्तरीय जांच कमेटी में शामिल शैलेंद्र सिंह (चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर, कोचिंग), आर.पी.एफ. के चीफ सिक्योरिटी कमांडर पंकज गंगवार व प्रकाश सिंह (चीफ इलैक्ट्रिकल सर्विस इंजीनियर) सोमवार सुबह सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने फिरोजपुर रेल मंडल