राज्यपाल ने फाइल वापस भेज संविधान के रखवाले का काम किया : सेखों
(जी.एन.एस) ता. 26 चंडीगढ़ शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर द्वारा 6 विधायकों की सलाहकारों के तौर पर नियुक्ति की फाइल कांग्रेस सरकार को वापस भेजने के फैसले का स्वागत किया है। इसमें पंजाब स्टेट विधानसभा (अयोग्यता रोक) एक्ट, 1952 में संशोधन कर 6 विधायकों की सलाहकारों के रूप में कैबिनेट मंत्रियों वाले रैंक पर की असंवैधानिक नियुक्ति को नियमित करने की मांग की गई थी।