अमेरिका से टैंकभेदी मिसाइल प्रणाली खरीदेगा यूक्रेन
(जी.एन.एस) ता.27 कीव यूक्रेन ने अमेरिका से अतिरिक्त टैंकभेदी मिसाइल प्रणाली जैवलिन को खरीदने के लिए नए अनुबंध किए हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के उप रक्षामंत्री एनातोली पेट्रेंको ने कहा “चौथी तिमाही के दौरान यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने टैंकभेदी मिसाइल प्रणाली ‘जैवलिन’ की दूसरी खेप की आपूर्ति के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने में कामयाबी हासिल की। अमेरिका में यूक्रेन दूतावास ने कहा