बांदा:गोशाला में दो बेजुबान और मरे, संख्या पहुंची 56
(जीएनएस) बांदा। कान्हा पशु आश्रय केंद्र में लगातार 15वें दिन भी भूख व ठंड से दो बेजुबानों की मौत हो गई। लगातार हो रही गोवंशों की मौतों के पीछे गोशाला में क्षमता से अधिक जानवरों का होना कान्हा गोशाला में लगातार पंद्रहवें दिन दो गोवंशों की मौत हो गई। इसी गोशाला में अब तक 56 गोवंश अपनी जान गवां चुके है। पंद्रह दिन के भीतर आधा सौकड़ा गोवंशों की मौत