फर्रुखाबाद:खनन माफियाओं को एसडीएम नें जारी किये नोटिस
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। राजेपुर तहसील क्षेत्र के तहत अबैध रूप से खनन करने वालों पर एसडीएम सख्त हो गये है। जिससे खनन मफियओं में हडकंप मचा है। एसडीएम नें माफियाओं को नोटिस जारी किये है। कस्बे में महीनों से अबैध खनन का काला कारोबार होता चला आ रहा है। पुलिस और प्रशासन इन पर हाथ नही डाल रहा था। लेकिन इस बार एसडीएम अमृतपुर विजेन्द्र कुमार अबैध खनन को लेकर सख्त