12वीं पास डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, मरीज की मौत
(जी.एन.एस) ता. 11 मुंबई देवनार पुलिस ने 25 साल के एक युवक प्रदीप जाधव को गलत इंजेक्शन लगाने के आरोप में डॉक्टर शाहबाज आलम मोहम्मद हारून सिद्दकी को गिरफ्तार किया है। प्रदीप की बुधवार को मृत्यु हो गई। इस की जांच से जुड़े पुलिस उपनिरीक्षक सूर्यवंशी ने एनबीटी को बताया कि जांच में पता चला कि वह सिर्फ 12 वीं पास है, फिर भी वह देवनार में क्लीनिक चलाता था।