सिंगापुर: आतिशबाजी करने पर भारतीय मूल के व्यक्ति को तीन हजार सिंगापुरी डॉलर की सजा
(जी.एन.एस) ता. 01 सिंगापुर सिंगापुर में दिवाली पर ‘खतरनाक’ आतिशबाजी करने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति पर मंगलवार को तीन हजार सिंगापुरी डॉलर यानी करीब 1.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। स्टोर मैनेजर के रूप में काम करने वाले 43 साल के शिवश्रवणन सुपैया मुरूगन ने हैप्पी बूम पटाखों का डिब्बा खरीदा था। इसे उन्होंने लिटिल इंडिया क्षेत्र में दिवाली मनाने के लिए जलाया। खतरनाक पटाखे जलाने के एक