जालौन:बैंक अधिकारी बन खाते से उड़ाए 17 हजार
(जीएनएस) उरई /जालौन। बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने का झांसा देकर खाताधारक से ओटीपी पूछ खाते से 17 हजार रुपये उड़ा दिए। जब रुपये निकलने का मैसेज आया तो खातेदार के होश उड़ गए। उसने बैंक मैनेजर को जानकारी दी। इसके बाद थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एट कस्बा निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र गोविंद दास ने पुलिस को शिकायती पत्र