Home देश दिल्ही तिहाड़ में अब एकसाथ 4 कैदियों को फांसी दी जा सकेगी

तिहाड़ में अब एकसाथ 4 कैदियों को फांसी दी जा सकेगी

125
0
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ही तिहाड़ में अब एकसाथ 4 कैदियों को फांसी दी जा सकेगी। अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी ने इस काम को सोमवार को पूरा किया। फांसी के तीनों नए हैंगर भी उसी जेल नंबर-3 में तैयार किए गए हैं, जहां पहले से एक तख्त है। अब तिहाड़ देश की पहली
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field