फर्रुखाबाद: चोरों नें दो घरों के ताले तोड़ उड़ाया नकदी सामान
(जीएनएस) फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद। बीती एक ही रात में दो घरों के ताले तोड़कर नकदी सामान चोरी कर लिया। पुलिस को भनक तक नही लगी। पुलिस नें जाँच पड़ताल की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी शिवराम पुत्र बेचेलाल की गाँव के निकट इटावा-बरेली हाई-वे के किनारे किराने की दुकान है। शिवराम नें बताया कि बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। चोरी की जानकारी रात में ही हो