लखनऊ:कुष्ठ आश्रम में रोगियों के साथ एलजेए ने मनाया नया साल, बांटे फल और मिठाई
लखनऊ। आमतौर पर लोग नव वर्ष काफी हर्षोल्लास से व भव्य तरीके से मनाते हैं। कोई पार्टी करता है, कोई तेज म्युजिक का मजा लेता है तो कोई घूमने निकल जाता है। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकार साथियों ने नव वर्ष अपने ही ढंग से मनाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी के आह्वान पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पत्रकार साथी आलमबाग-बाराविरवा स्थित कुष्ठ आश्रम पर जुटे तथा