लखनऊ:गौशाला में कमियां देख नाराज हुए सीडीओ, कार्रवाई करने की कही बात
(जीएनएस) लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित तहसील चिनहट ब्लाॅक के गौशाला का आज सीडीओ मनीष बंसल ने निरिक्षण किया। निरिक्षण करने की जानकारी पाते ही उन अधिकारियों के होश उड़ गये जो ठंडक को देखते हुए हफ्तों से गौशाला की तरफ झांकने तक नहीं आये थे। सीडीओ के निरिक्षण के दौरान उस गौशाला में कई तरह की कमियां मिली और दो पशुओं की मौत होने