सोनभद्र : CAA भारतीय मुसलमानों के हित में – सुरेन्द्र अग्रहरि
सोनभद्र : भाजपा विंढमगंज मण्डल के धोरपा व महुवारिया रेलवे स्टेशन पर मण्डल के प्रभारी भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार अग्रहरि ने कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली के अनुसार (डॉन 13 मई 2014)हर साल 5000विस्थापित हिन्दू भारत आते है।यह संख्या आधिकारिक आकड़ो से बहुत ज्यादा है।हमारे पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यको खासकर हिन्दुओ को जबरन धर्म परिवर्तन , नरसंहार, बलात्कार, और संपत्तियों पर अवैध