सोनभद्र :साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च,गन्दगी जस की तस
दुद्धी (सोनभद्र) : आदर्श नगर पंचायत दुद्धी में साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किये जा रहे है लेकिन गन्दगी जस की तस है।डी आर पैलेस के सामने त्रिभुवन फील्ड की ओर जाने वाले रास्ते पर कूडो का अम्बार नहर में पटा हुआ है ,पानी सड़ गया है जो बदबू कर रहा है।डीसीएफ की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते पर कूडो का ढेर पड़ा हुआ है।संकट मोचन मंदिर