आतंकियों की साजिश नाकाम, पार्सल में निकली आइईडी
(जी.एन.एस) ता. 06 जम्मू सांबा में सीमा सुरक्षा बल की 173वीं बटालियन मुख्यालय में रविवार को पार्सल बम से धमाका करने की साजिश नाकाम बना दी गई। पार्सल बम में 100 ग्राम की आइईडी थी। बीएसएफ जवानों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। बम निरोधक दस्ते ने आइईडी निष्क्रिय कर दी है। आतंकियों की इस तरह की वारदात करने की यह पहली साजिश है। वहीं पार्सल देने वाले की