नेपाल के मंत्री थापा ने चीन के बारे में कही यह बात
(जी.एन.एस) ता.08 बीजिंग चीन के स्टेट काउंसलर व सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री चाओ खची ने 6 जनवरी को पेइचिंग में नेपाल के आंतरिक मंत्री राम बहादुर थापा के साथ बैठक की। बैठक के बाद चाओ खची ने कहा “चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और नेपाली राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी के बीच बनाई गई आम सहमति का चीन पालन करेगा। कानून प्रवर्तन सुरक्षा पर संचार और समन्वय बढ़ाएगा, एक साथ मिलकर अलगाववादी ताकतों