राकेश अस्थाना केस: जांच पूरी न होने पर निदेशक को कोर्ट में होना पड़ेगा पेश
(जी.एन.एस) ता. 08 नई दिल्ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को सीबीआई से अपने पूर्व निदेशक राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत के कथित मामले की जांच पूरी करने में नाकाम रहने पर 10 फरवरी को जांच एजेंसी के निदेशक को अदालत में उपस्थित होने को कहा। न्यायमूर्ति विभु बाखरू ने मामले में अपनी छानबीन पूरी करने के लिए लगातार समय बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई को फटकार भी लगायी।