मनरेगा के पक्के कार्यों का नहीं हो रहा भुगतान
रामनगर बाराबंकी। मनरेगा के पक्के कार्यों का भुगतान छ माह से न होने के कारण उधारी देनदारी से प्रधान परेशान है। ईंट भट्ठे वाले अपनी उधारी मांग रहे तो अन्य सामान आपूर्ति करने वाले भी पैसा चाह रहे।बीते छ महीने से रामनगर ब्लॉक में पक्के कामो के भुगतान की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों के कहने पर मनरेगा योजना से खड़ंजा व इंटरलाकिंग लगवाने वाले ग्राम प्रधान लम्बा समय हो