उत्तराखंड : धनौल्टी में बर्फबारी के कारण 150 से ज्यादा पयर्टक फंसे
(जी.एन.एस) ता.09 मसूरी धनौल्टी में मंगलवार शाम चार बजे से शुरू हुई बर्फबारी बुधवार को भी जारी रही। यहां बुधवार शाम तक करीब एक फुट बर्फ गिर चुकी थी। मसूरी-धनौल्टी मार्ग बंद होने से 150 से ज्यादा पर्यटकों को धनौल्टी में रोका गया है। लंबीधार, बुटालधार और बुरांसखंडा में दिल्ली, मेरठ समेत अन्य स्थानों से पहुंचे पयर्टकों के वाहन फंसे हैं। पर्यटकों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया