सोनभद्र:सी.आर.पी.एफ कैम्प कनछ व्दारा गरीबों को खाद्य सामग्री समेत कम्बल का वितरण किया गया
चोपन सोनभद्र केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल सी आर पी एफ कैम्प कनछ के तत्वावधान में सिविल एक्शन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय पकरी के प्रांगण में पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गरीब निरिह विकलांग इत्यादि लोगों को खाद्य सामग्री समेत कम्बल का वितरण किया गया।उक्त सम्बन्ध में सी आर पी एफ 148 बटालियन के सुरेन्द्र राम व्दितिय कमान अधिकारी ने बताया कि इन दिनों भीषण शीतलहर ठण्ड के बचाव के लिए