लखनऊ:पीएमओ कार्यालय से आल इण्डिया गर्वमेन्ट को मिला आश्वासन
(जीएनएस) लखनऊ। आल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राईवर फेडेरशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मन्त्रालय के राज्यम्ंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग तथा अंतरिक्ष विभाग के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह मिला। आल इण्डिया गर्वमेन्ट ड्राईवरों की 15 सूत्रीय माॅगों पर प्रधानमंत्री कार्यालय का सकारात्मक पाया गया। प्रतिनिधि मण्डल से बाॅतचीत के उपरान्त केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वास्त किया कि वे शीघ्र प्रधानमंत्री