लखनऊ:सिर पर सिस्टिक सूजन व स्पाइना बिफिडा से ग्रसित तीन साल के नवजात की हुई सफल सर्जरी
(जीएनएस) लखनऊ। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने चुनौतीपूर्ण स्थिति ’ऑक्सिपिटल एन्सेफलोसले के साथ ही स्पाइना बिफिडा’ से ग्रसित 3 दिन के नवजात की सफलतापूर्वक सर्जरी की। स्पाइना बिफिडा जिसको स्प्लिट कॉर्ड मॉलफॉर्मेशन भी कहा जाता है, एक दुर्लभ जन्मजात रीढ़ की हड्डी में असामान्यता है। इस तरह की स्थिति एक ऐसी समस्या है, जो देखी तो बच्चे के जन्म के समय में जाती है, लेकिन यह उत्पन्न तभी