फर्रुखाबाद:पंचायत चुनाव के लिए आये 20 तमंचों सहित दो शातिर गिरफ्तार
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। पुलिस नें प्रधानी व जिला पंचायत चुनाव में लिए तैयार किये गये 20 तमंचों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय व स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार गौतम नें मसेनी चैराहे से सत्यभान जाटव पुत्र राजेश जाटव निवासी किल्ली रोड बसरेहर इटावा, अनुज पाण्डेय पुत्र सुरेश चन्द्र पाण्डेय निवासी ब्रह्म नगर भरथना को बीते दिन पुलिस नें गिरफ्तार किया। पुलिस