लखनऊ:उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों में लोकतंत्र सेनानी के लिए सीट आरक्षित
(जीएनएस) लखनऊउ0प्र0 सरकार ने परिवहन निगम की बसों में लोकतंत्र सेनानी के लिए आरक्षित सीटों का अंकन एवं सीट आरक्षण व्यवस्था का नियमानुसार अनूुपालन के निर्देश दिये है। इसके सम्बंध में विभाग द्वारा जारी शासनादेश मंे क्षेत्रीय परिबंधक,सेवा परिबंधक, समस्त सहायक क्षेत्रीय परिबंधक (डिपो) को निर्देश दिये जा चुके है। शासनादेश मंें निर्देश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों में सांसद,विधायक,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं