एसटीएच में इलाज के दौरान डेंगू ग्रस्त एक और मरीज की मौत
(जी.एन.एस) ता. 13 हल्द्वानी डेंगू बुखार से ग्रस्त एक और मरीज की एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में अब छह मरीजों की डेंगू से मौत हो चुकी है और 24 मरीजों का वर्तमान में इलाज चल रहा है। जवाहर नगर दमुवाढूंगा निवासी 30 वर्षीय पुष्कर कुमार बुखार से ग्रस्त थे। उन्हें परिजनों ने 10 नवंबर को एसटीएच में भर्ती कराया। उनकी हालत बहुत अधिक बिगड़ गई।