छतीसगढ़: धमतरी कलेक्टर ने गाड़ाडीह सोसायटी भंग करने का दिया आदेश
(जी.एन.एस) ता. 15 धमतरी जिले की गाड़ाडीह सोसायटी को भंग कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर के आदेश के बाद की गई। दरअसल समिति की जांच में गंभीर अनियमितता पाई गई थी। जिसके बाद में समिति के भंग के साथ ही समिति प्रबंधक पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। यह धान खरीदी के सीजन में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।