बांदा:खदान पट्टाधारक से मांगी 20 लाख रंगदारी, मुकदमा दर्ज
(जीएनएस) बांदा। खदान पट्टाधारक से असलहाधारी दबंगों द्वारा 20 लाख रुपये प्रतिमाह की रंगदारी मांगने में चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। चारों आरोपी अतर्रा के रहने वाले हैं। मूलरूप से बिहार के भोजपुर निवासी अंकित कुमार राय ने बांदा जिले की नरैनी तहसील के लहुरेटा गांव में केन नदी खदान का ठेका कात्यायनी नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के नाम से ले रखा है।